Visitors have accessed this post 85 times.
सिकंदराराऊ : कस्बा सिकंदराराऊ के पंत चौराहे पर महिला को बातों के झांसे में लेकर, लाखों रूपये की ठगी करी, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस |
सिकंदराराऊ के जीटी रोड़ स्थित ब्लॉक् के सामने प्रेमलता पत्नी संतोष कुमार उम्र 50 वर्ष मंगलवार को शाम 5:00 बजे बाजार से गहने खरीद कर घर वापस आ रही थी, रास्ते में कुछ लोग मिले और उन्होंने पूछा कि भोले बाबा का मंदिर कहां है इतने में एक अज्ञात युवक और आ गया और कहने लगा कि आंटी जी आपके तो पैर में बहुत दर्द होता है, मैं इस दर्द को सही कर सकता हूं |
अज्ञात युवक महिला को पंत चौराहा स्थित स्वीट सेंटर की दुकान के पास पहुंच गए, और दुकान के पास बैठकर ही दोनों युवकों ने बातों के झांसे में लेकर पहने हुए सोने के कुंडल, गले में पहनी हुई चैन, हाथ में पहने हुई अंगूठी उतर वाली और इसके साथ ही पर्स में रखे हुए दो हज़ार रूपये भी निकलवा लिए |
इसके बाद अज्ञात युवको ने महिला को एक पुड़िया देते हुए कहा कि अब हम जा रहे हैं आपका दर्द सही हो जाएगा, यह पुड़िया कुछ घंटे बाद खोल कर देखना महिला ने जब लगभग 1 घंटे बाद घर जाकर वह पुड़िया खोली तो उसमें कुछ नहीं था |
पीड़ित महिला ने कोतवाली सिकंदराराऊ में अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर दी है |
सिटी इंचार्ज मनु यादव का कहना है कि तहरीर प्राप्त कर ली गई है, जीटी रोड पर लगे कैमरे का खंगाले जा रहे हैं, पुलिस प्रशासन युवकों की खोजबीन में लगा हुआ है |
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :