Visitors have accessed this post 19 times.
हाथरस : नहीं थम रहा वायरल फीवर का प्रकोप, जनपद में बढ़ते जा रहे वायरल फीवर के मरीज, जिला अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में मरीज से भरे पड़े लोग। बता दे कि इन दिनों में भले ही सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है लेकिन वायरल फीवर कम होने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में निजी अस्पतालों से लेकर जिला अस्पताल में भी मरीजों से अस्पताल भरे पड़े हैं। वही चिकित्सक वायरल फीवर को डेंगू का नाम दे रहे हैं लेकिन जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सा के केवल वायरल फीवर बता रहे हैं। जिला अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है की बढ़ती ठंड के चलते इन दिनों में वायरल फीवरों की संख्या तेजी से बढ़ जाती है लेकिन यह सर्दियों में 2 महीने तेजी से फैलता है जिसके बाद ठंड अधिक होने के बाद वायरल काम हो जाता है। ऐसे में चिकित्सक मरीजों को सचेत रहने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि किसी भी व्यक्ति को बुखार या कोई परेशानी हो तो वह वरिष्ठ चिकित्सक से ही परामर्श ले अन्यथा किसी झोलाछाप डॉक्टर से अपना इलाज नहीं कराएं। खाने-पीने की चीजों का परहेज करें।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें: