Visitors have accessed this post 46 times.
हाथरस के समाजवादी पार्टी कार्यालय में संविधान दिवस धूमधाम और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संविधान की उद्देशिका के सामूहिक पाठ से हुई, जिसके बाद डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों और भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने संविधान को भारत के लोकतंत्र की आत्मा बताते हुए कहा कि बाबा साहेब का मानना था, “किसी भी समाज का विकास उस समाज में निचले स्तर पर रहने वाले व्यक्ति की प्रगति से मापा जाना चाहिए।” उन्होंने समानता, स्वतंत्रता, और बंधुत्व के सिद्धांतों को समाज में स्थापित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे,जिनमें जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुशवाहा,ललित चौधरी,मुहर सिंह,बृजमोहन राही,लल्लन बाबू एडवोकेट, चिराग वार्ष्णेय,कालीचरण,अभिषेक,सत्येंद्र कुमार यादव,सौरभ बाल्मीकि,नुसरत अली,प्रदीप नागर,प्रदीप कुमार कुशवाहा शामिल रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने भारतीय संविधान की रक्षा और बाबा साहेब के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। समाजवादी पार्टी ने संविधान दिवस के इस आयोजन के माध्यम से बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें:-