Visitors have accessed this post 12 times.

हाथरस : जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के कम मे खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा बागला जिला अस्पताल में मरीजों को दिये जाने वाले एवं विद्यालयों मे बच्चो को परोसे जा रहे खाने को चैक किया गया। इस कम मे बागला जिला अस्पताल के किचन से मरीजो को दिये जाने वाले आलू टमाटर की तैयार सब्जी व उबला मीठा दूध के सर्वे नमूने जांच हेतु लिये गये एवं साफ सफाई की व्यवस्था रखे जाने सम्बन्धी आवश्यक निर्देश दिये गये। इसके बाद हाथरस स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मे बच्चों को परोसे जा रहे आलू बेगन की सब्जी, तैयार अरहर दाल, तैयार चावल, उबला दूध व रोटी के सर्वे नमूने जांच हेतु लिये गये। मौके पर विद्यालय के 84 बच्चों को मिलावट पहचानने व सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध मे जागरूक किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय तहसील सादाबाद मे बच्चों को दिये जा रहे तैयार सब्जी, चावल व रोटी के नमूने जांच हेतु लिये गये। विद्यालय में 72 बच्चों को मिलावट के प्रति जागरूक किया गया। जीटी रोड सिकन्द्राराऊ के पास स्थित राज भोजनालय के किचन को चेक किया गया। मौके पर रोटी बनाने के लिये रखे आटे का विधिक नमूना जांच हेतु संदेह के आधार पर लिया गया। इसी कम में कासगंज रोड सिकन्द्राराऊ स्थित सोरो जी होटल के किचन को भी चेक किया गया। दोनो होटलो के किचन मे कैमरे लगाने के निर्देश दिये गये तथा साथ ही साफ सफाईं रखने के निर्देश दिये गये। बस स्टैण्ड सिकन्द्राराऊ के पास स्थित बोबी कोल्ड्रींक एजेंसी को भी चेक किया गया। मौके पर रखे लीकेज, एक्सपायर पेय पदार्थों को अलग रखने व रजिस्टर मेन्टेन रखने के निर्देश दिये गये। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी 12 नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किये गये है। निरीक्षण कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। खाद्य टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यदुवीर सिंह, श्रीमती पारूल सिंह, श्रीमती मालती व सुरेन्द्र गोंड उपस्थित रहे।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें:-