Visitors have accessed this post 9 times.

हाथरस : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज हाथरस जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में संभल में हुई हिंसा में जिस प्रकार से पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई उसकी निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ मौन धरना प्रदर्शन का आयोजन हुआ सर्वप्रथम शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी प्रतिमा के समक्ष शहीद भगत सिंह पार्क में विरोध प्रदर्शन करते हुए मौन धरना दिया गया। इस मौन धरने के बाद जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि हम सभी कांग्रेसजन संभल में हुई घटना की निंदा करते हैं और जो दोषी है उसकी जांच कर तत्काल उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की माँग करते हैं। संभल में जो घटना हुई है उसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की है। जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश की सरकार दुर्भावना से लोगों को बांटने का काम कर रही है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है।परंतु हम कांग्रेसी ऐसा नहीं होने देगें। हम अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों में आस्था रखते हैं और शहीदों की प्रतिमा के नीचे बैठकर यह संकल्प लेते हैं कि कभी भी हिंसा के रास्ते पर नहीं चलेंगे और सदैव अहिंसा के रास्ते पर चलकर अपने देश को आगे बढ़ाएंगे। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्शों पर चलने वाला है और हम सभी लोग संभल की जनता से अपील कर रहे हैं कि वे संयम से काम ले और किसी भी प्रकार की हिंसा में शामिल न हो। मौन धरने के दौरान पंडित ऋषि कुमार कौशिक,पंडित अविनाश चंद पचौरी, ठाकुर कृपेंद्र सिंह चौहान, एससी एसटी विभाग के प्रदेश महासचिव योगेश कुमार ओके, गिरिराज सिंह गहलोत, महिला जिला अध्यक्ष कृष्ण गुप्ता, महिला शहर अध्यक्ष आमना बेगम, विष्णु कुमार, भूपेंद्र शर्मा, सत्यम वशिष्ठ, कपिल नरूला,संतोष उपाध्याय, हाकिम चौधरी, सुनील शर्मा, हरिशंकर वर्मा, संजय कप्तान, ठाकुर आकाश सिंह, हरेंद्र बघेल, बाबू खान, मुन्ना लाल शर्मा, पन्नालाल आदि लोग उपस्थित थे।

INPUT – BUERO REPORT