Visitors have accessed this post 12 times.
हाथरस : शासन एवं जिलाधिकारी राहुल पांडेय द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में प्रभारी अधिकारी (आपदा) ने अवगत कराया है कि शीतलहर, ठण्ड, पाला के दौरान निराश्रित, असहाय, गरीब व्यक्तियों, परिवारों को ठंड से राहत पहुंचाने के दृष्टिगत जपनद में 11 स्थानों पर निशुल्क शैल्टर होम, रैन बसेरों के संचालन एवं वर्तमान में 157 स्थानों पर अलाव जलाने के दिए निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिले में कुल 11 शेल्टर होम, रैन बसेरो का संचालन किया जा रहा है, जहॉ पर लोग निःशुल्क ठहर सकते है। नोडल अधिकारी व केयर टेकर रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों की आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराएंगे। शेल्टर होम, रैन बसेरो के स्थान निम्नवत है 1-शेल्टर होम (रैन बसेरा) अलीगढ रोड लेबर कॉलोनी, हाथरस। 2- नगर पालिका परिषद सिकन्दराराऊ के कार्यालय परिसर। 3- रोडवेज बस स्टेण्ड के पास सादाबाद। 4- गांधी पार्क सादाबाद। 5- कार्यालय नगर पंचायत सासनी, प्रथम तल। 6- पुराना कार्यालय नगर पंचायत पुरदिलनगर। 7- मौ० खेड़ा अहीरान, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास, हसायन। 8- कार्यालय, नगर पंचायत सहपऊ। 9- व्यापारिक काम्पलेक्स हाथरस मथुरा रोड मुरसान। 10- कार्यालय नगर पंचायत मैण्डू परिसर। 11-पंत चौराहा सि०राऊ। इसी क्रम में वर्तमान समय में जनपद के प्रमुख चौराहो एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने हेतु कुल 157 स्थान चिन्हित कर लिये गये है। आवश्यकतानुसार प्रत्येक वर्ष की भॉति अलाव जलाए जाने हेतु अतिरिक्त स्थानों को भी चिन्हित किया जाएगा। इस सम्बन्ध में आम-जनमानस को ठण्ड़/शीतलहर से बचाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान कर दिए हैं।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें:-