Visitors have accessed this post 12 times.
हाथरस : निस्वार्थ सेवा संस्थान के ‘रोटी बैंक’ ने अपनी सेवा यात्रा के 2500 दिन पूरे कर लिए हैं। संस्थान ने इस अभियान की शुरुआत 2017 में की थी ताकि शहर के भूखे और बेघर लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जा सके।
शुरुआती दिनों में कुछ ही लोगों के साथ शुरू हुई इस मुहिम को धीरे-धीरे समाज का बड़ा समर्थन मिलने लगा। आज, इस रोटी बैंक के माध्यम से हर दिन कई लोगों को भोजन कराया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि यह यात्रा समाज के सहयोग और सदस्यों की निस्वार्थ सेवा के बिना संभव नहीं थी।
पिछले 2500 दिनों में, निस्वार्थ सेवा संस्थान के रोटी बैंक ने लाखों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया है। यह कार्य न केवल भूख को मिटाने में सहायक है, बल्कि समाज में सेवा और भाईचारे की भावना भी बढ़ाता है। संस्था का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में इस अभियान को और भी बड़ा रूप दिया जाए। अब उनका ध्यान ऐसे नए क्षेत्रों की ओर है जहां लोग भूख से जूझ रहे हैं और उन्हें नियमित भोजन मिलना एक चुनौती बना हुआ है। जिसके अन्तर्गत संस्था कई घरों में मासिक राशन की व्यवस्था भी कर रही है
2500 दिनों की यह यात्रा केवल एक शुरुआत है। निस्वार्थ सेवा संस्थान का नारा है कि “ भूख से हम रोने नहीं देंगे , भूख हम सोने नहीं देंगे “
निस्वार्थ सेवा संस्थान का रोटी बैंक इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि एक छोटी सी पहल भी समाज में बड़ा बदलाव ला सकती है।इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल , प्रवक्ता हिमांशु गौड़ , सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, वरुण अग्रवाल, लोकेश सिंघल, निश्कर्ष गर्ग , तरूण राघव , रंगेश शर्मा , प्रतिभा राजपूत , ध्रुव कुमार सिंह , संदीप गोयल , रितिक बंसल ,अवधेश कुमार बंटी, दीपांशु वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे ।