Visitors have accessed this post 17 times.
सिकंदराराऊ : भारतीय किसान यूनियन द्वारा तहसील मुख्यालय पर अत्यधिक वर्षा से पीड़ित किसानों को क्षतिपूर्ति मुआवजा देने एवं भ्रष्ट लेखपालों पर कार्रवाई आदि किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया|
किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए लेखपाल पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगाए और कहा कि कि अभी तक कोई भी दोबारा सर्वे नहीं कराया गया है जिससे मुआवजा तय हो सके और रवि की फसल की बुवाई का समय जोरों पर है लेकिन किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है इससे किसान बेहद परेशान है| जिम्मेदार पहले से कोई भी प्लानिंग नहीं करते हैं अगर समय से प्लानिंग करते तो आज यह स्थिति नहीं बनती|
किसान आवारा पशुओं से बहुत परेशान है, आवारा पशुओं की वजह से किसान की खेती नष्ट हो जाती है | सरकार को आवारा पशुओं के बारे में भी सोचना चाहिए|
इस अवसर पर साज़िद भाई, पम्मी भाई,सत्यदेव पाठक, उम्मेद अली, साहब सिंह,सत्य प्रकाश, नारायण प्रसाद,सुनील कुमार, रामवीर सिंह, निहाल सिंह, श्यामवीर, किशन लाल,राम प्रकाश,केपी सिंह, सुशील कुमार, श्रीनिवास आदि किसान मौजूद रहे,|