Visitors have accessed this post 11 times.
सिकंदराराऊ : गुरुवार को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन के कुशल दिशा- निर्देशन और राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. हिमांशु राय के प्रभारत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा विषय पर भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी जीवंतता प्रदर्शित कर व्यापक सहभागिता की। इन दोनों प्रतियोगिताओं में मुख्य निर्णयकर्ता प्रो. राम बहादुर जी एवं प्रो. मंजू उपाध्याय जी रहीं।
भाषण प्रतियोगिता में रोहित कुमार, कु. सेंकी, कु. गगन, आदित्य, कु. कशिश, कु. वर्षा, अंकित आदि छात्र-छात्राओं ने सहभागिता कर सड़क सुरक्षा की सुनिश्चिता और उसके लिए आवश्यक प्रयासों पर अपने विचार रखे; जिनकी प्रशंसा महाविद्यालय की प्राचार्या और प्रतियोगिता के मुख्य निर्णयकर्ताओं ने भी की।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए. वर्ष की छात्रा कु. सेंकी को, द्वितीय स्थान तृतीय वर्ष की छात्रा कु. गगन को और तृतीय स्थान कु. वर्षा को प्राप्त हुआ।क्विज प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया, जिसमें संगम टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। संगम टीम के प्रतिभागी आदित्य, हर्ष और कौशिकी थे।दोनों प्रतियोगिताओं के विजित छात्र- छात्राएं राजकीय महाविद्यालय, कुरसँडा, सादाबाद, हाथरस में 19 नवंबर को आयोजित होने वाली जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता का संचालन विश्वनाथ प्रताप सिंह ने और समस्त तैयारियों में सहयोग बृजमोहन ने किया।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :