Visitors have accessed this post 140 times.
सिकंदराराऊ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा गांव आरिफपुर एवं महामई सलावत नगर में डॉ हरिमोहन कमल तथा डा मीनू के नेतृत्व में स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए गए । इस अवसर पर आरिफपुर में 125 तथा महामई में 98 मरीज देखे गए। आरिफपुर में आयोजित स्वास्थ्य केंद्र में देखे गए 125 मरीजों में 45 मरीजों की मलेरिया स्लाइड तथा 33 मरीजों की डेंगू और 45 मरीजों की मलेरिया किट से जांच की गई। जांच के दौरान कोई भी मरीज मलेरिया तथा डेंगू पॉजिटिव नहीं मिला वहीं दूसरी ओर गांव महामई सलावत नगर में देखे गए। 98 मरीजों में 62 मरीजों की मलेरिया स्लाइड जांच 29 मरीजों की डेंगू तथा 33 मरीजों की मलेरिया किट से जांच की गई। इस दौरान कोई भी मरीज मलेरिया तथा डेंगू पॉजिटिव नहीं मिला।