Visitors have accessed this post 17 times.
सिकंदराराऊ । सोमवार को जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सिकन्द्राराऊ में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इस अवसर पर 58 शिकायतें आईं जिनमें 34 शिकायत राजस्व विभाग एवं 24 शिकायत अन्य विभागों से संबंधित थीं। जिनमें से पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके ।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी श्यामवीर सिंह एवं सभी विभागों की जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इनपुट : विनय चतुर्वेदी