Visitors have accessed this post 23 times.
सिकंदराराऊ । कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव भिसीमिर्जापुर के पास एटा हाईवे पर नाशपाती लेकर जा रहा एक ट्रक का पहिया निकलने से अनियंत्रित होकर ट्रक खाई में पलट गया। अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर सिकंदराराऊ से श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक ऑटो भी पलट गया जिससे ऑटो में सवार आठ श्रद्धालु एवं ट्रक चालक व क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। अधिकारियों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां से गंभीर हालत देखते हुए उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायलों में चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
शनिवार को एक ट्रक कश्मीर से नाशपाती लेकर बंगाल जा रहा था। ट्रक जैसे ही एटा रोड स्थित गांव भिसी मिर्जापुर के पास पहुंचा तभी ट्रक का एक पहिया निकल गया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। इसी दौरान पीछे से एक ऑटो सिकंदराराऊ से एटा जा रहा था। जिसमें मथुरा वृंदावन से दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालु सवार थे। अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक से टकराकर ऑटो भी पलट गया जिसमें बैठे शीशपाल पुत्र रामेश्वर, मुन्नालाल पुत्र रामस्वरूप, निशा पुत्री आनंदपाल, नरेंद्र पुत्र गीतम सिंह, निवासी गांव मरगोजिया थाना कोतवाली देहात एटा, संगम पुत्री बृजेश कुमार निवासी वसुंधरा जनपद एटा , राधा पुत्री शीशपाल , रामजीलाल पुत्र शैतान सिंह, आनंदपाल पुत्र अजंटी लाल एवं ट्रक ड्राइवर बलराम कुमार पुत्र मुरारी लाल यादव तथा क्लीनर परशुराम यादव निवासी अलीगढ़ घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकार श्यामवीर सिंह एवं कोतवाल अरविंद राठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ भिजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार देकर उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायल श्रद्धालु मथुरा वृंदावन से दर्शन करके ट्रेन द्वारा सिकंदराराऊ पहुंचे थे, जहां से ऑटो द्वारा एटा जा रहे थे।
इनपुट : विनय चतुर्वेदी