Visitors have accessed this post 19 times.

अलीगढ। श्री चैतराम सैनी द्वारा स्थापित श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में भगवान श्रीराम दरबार प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन किया जा रहा है।
वैदिक ज्योतिष संस्थान के स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के सानिध्य में चल रहे इस आयोजन का शुभारम्भ 01 नवम्बर से प्रारंभ हो चुका है जिसके तहत विधि विधान के साथ मुख्य यजमान अंकित पालीवाल, नेहा पालीवाल ने अनेकों विधियों और मन्त्रोंच्चार के साथ आचार्य गौरव शास्त्री,रवि शास्त्री,शिवम शास्त्री,ओम वेदपाठी संतोष पंडित, अनुज पंडित,विनीत शर्मा आदि विद्वान आचार्यों के द्वारा गत दो दिवसों में पहले दिन की पूजा में गणेश पूजन,सर्वतोभद्र पूजन,चतुष्योगिनी पूजन,वास्तु पूजन क्षेत्रपाल पूजन,नवग्रह पूजन कलश पूजन आदि के साथ समस्त देवताओं का आवाहन किया गया वहीं शनिवार 02 नवम्बर को सभी प्रतिमाओं का जलाधिवास,अन्नाधिवास,घृताधिवास,पुष्पाधिवास,धूपाधिवास,फलाधिवास करवाया गया। इस अवसर पर स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने प्राण प्रतिष्ठा के महत्व को लेकर बताया कि सनातन धर्म में प्राण प्रतिष्ठा से पहले कोई भी मूर्ति पूजा के योग्य नहीं मानी जाती है बल्कि निर्जीव मूर्ति मानते हैं,मूर्ति में शक्ति का संचार करके प्राण प्रतिष्ठा के द्वारा ही देवता रूप में बदला जाता है।इसके बाद ही पूजा और भक्ति के योग्य प्रतिमा बनती है।
कार्यक्रम के संयोजक और मंदिर के सेवक मुकेश कुमार सैनी ने भगवान श्रीराम की प्रतिष्ठा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 04 नवम्बर तक चलने वाले श्री राम दरबार की प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन शहर के मुख्य संत पूज्य स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज की अध्यक्षता में भगवान राम दरबार का अनावरण एवं उद्घाटन समारोह किया जाएगा जिसमें स्वामी नारायण मंदिर अक्षर धाम के महंत पूज्य मुनि वत्सलदास जी प्रकट ब्रह्म स्वरुप महंत स्वामी महाराज की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
उन्होंने बताया कि शहर में स्थित यह मंदिर अति प्राचीन मंदिरों में से एक है,विगत कई वर्षों से यहां राम के सेवक हनुमान की पूजा हो रही है,वहीं उनके आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम सहित उनके परिवार की मूर्ति प्रतिष्ठा करवाने का शुभ अवसर हम सभी शहर वासियों को मिल रहा है।जहाँ न केवल शहर के बल्कि दूर दूर से लोग दर्शन हेतु आएँगे।

इनपुट : विनय चतुर्वेदी