Visitors have accessed this post 51 times.

सिकंदराराऊ : सोमवार को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर शैफाली सुमन के कुशल दिशा-निर्देशन और सांस्कृतिक क्लब की संयोजिका प्रोफेसर विनीता के नेतृत्व में दीपावली महोत्सव का हर्षोल्लास से शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन ने एक सुसज्जित दीपक प्रज्जवलित किया। दीपावली महोत्सव और उसकी सज्जा में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने व्यापक सहभागिता एवं अपने हस्त कौशल का प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय परिसर को दीपावलीमय कर दिया। प्रकाश उत्सव की सज्जा हेतु छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की रंगोली, सुसज्जित दीपक, निमंत्रण पत्र, मिठाईयाँ, मोमबत्तियाँ, सांकेतिक पटाखे आदि का निर्माण कर अपने हषोल्लास और हुनर का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की मिट्टी से निर्मित सुसज्जित दीपकों के साथ-साथ विविधीकृत विषयों पर आधारित रंगोलियाँ, जैसे- अखंड प्रज्जवलित ज्योति, प्रफुल्लित पंछी, भगवान राम आगमन, प्रकाश पुंज प्रतीत होती अयोध्या नगरी आदि का निर्माण उन्होंने जैविक रंगो के साथ-साथ फूल-पत्ती का उपयोग कर किया। कुछ छात्रों ने जैविक पटाखों का सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया।
अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन ने महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को पर्यावरण हितैषी दीपावली महोत्सव मनाने के साथ-साथ उन्हें ‘एक दीपक देश के अमर शहीदों के नाम’ जलाने हेतु प्रेरित कर प्रकाश पर्व की शुभकामनाएँ और बधाईयाँ दीं।
इस सुअवसर पर प्रो. मंजू उपाध्याय, डॉ. हिमांशु राय, डॉ. अजब सिंह, डॉ. गोविंद अग्रवाल, विश्वनाथ प्रताप सिंह और बृजमोहन आदि विशिष्ट जनों की उपस्थिति रही।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :