Visitors have accessed this post 54 times.
सिकंदराराऊ : दिवाली के त्योहार पर मिलावट खोरी रोकने के लिए खाद्य विभाग की टीम द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में नगर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने दो प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थों एवं तेल के नमूने लिए। एक दुकान पर 80 लीटर सरसों का तेल सीज कर दिया गया। छापामार कार्रवाई के चलते बाजार में हड़कंप मच गया और खाद्य पदार्थों की कई दुकानों के शटर बंद हो गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी यदुवीर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान गोलू बेकरी पर आटा तथा रस्क के सैंपल लिए गए। वहीं मंडी गंज में वकील अहमद की दुकान पर सरसों का तेल बिक रहा था जिसका सैंपल लिया गया है तथा 80 लीटर खुले तेल को सीज कर दिया गया है क्योंकि खुले तेल की बिक्री प्रतिबंधित है । यह अभियान दीपावली एवं भैया दूज तक जारी रहेगा।
उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा है कि खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दिवाली के त्योहार के अवसर पर मिलावट खोरी की आशंका को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-