Visitors have accessed this post 25 times.

हाथरस : निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन कार्यालय पर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सदस्यों ने मिलकर महर्षि वाल्मीकि के जीवन और उनके महान ग्रंथ रामायण के महत्व को श्रद्धा से याद किया।

कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि वाल्मीकि की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन के बारे में बताया कि कैसे महर्षि वाल्मीकि का संदेश आज भी समाज को सच्चाई, कर्तव्य और सेवा के पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता है।
इस अवसर पर संस्थान द्वारा रामायण की चौपाइयाँ गाकर महर्षि वाल्मीकि भगवान को याद किया गया एवं सभी को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया ।
निस्वार्थ सेवा संस्थान ने इस आयोजन के माध्यम से महर्षि वाल्मीकि के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए समाज में समानता, सेवा और एकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर संस्था की ओर से अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीए प्रतीक अग्रवाल , निश्कर्ष गर्ग , तरूण राघव ,आशीष अग्रवाल , आलोक अग्रवाल, सर्वांगदीप अग्रवाल , ध्रुव कुमार सिंह आदि मौजूद रहे ।