Visitors have accessed this post 163 times.
पुरदिलनगर : भाजपा मण्डल अध्यक्ष की अध्यक्षता में महा सदस्यता अभियान सभी शक्ति केन्द्रो पर चलाया गया।
भाजपा सभी बूथों पर लगातार मिस्डकॉल की माध्यम से घर घर जाकर सदस्यता का काम पुरदिलनगर मण्डल पर जोरो से चल रहा है इसी दौरान सभी शक्ति केन्द्रो पर एक महा सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमे शक्तिकेंद्र में आने वाले बूथों पर लगाए गये कार्यकर्ताओं ने लोगो की सदस्यता ग्रहण कराई इस दौरान भाजपा की सदस्यता की लिए लोगो खास उत्साह देखने को मिला।
मण्डल अध्यक्ष सचिन दीक्षित ने अपनी टीम के साथ नगला सकत, सिहोरी, मैदामई, नगला कोरिया, भैकुरी, जरेरा, नगला वीर सहाय, उलदापुर, सिधोली में सैकड़ो लोगो को सदस्य्ता दिलाई।
इस अवसर पर प्रवेश परमार, संजय लोधी, सुरेश चौहान, अनिल चौहान, जितेंद्र चौहान, ओम वीर सिंह, मदन तिवारी, प्रशांत ठाकुर, उपेंद्र सिंह अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
इनपुट : पुष्पकांत शर्मा