Visitors have accessed this post 50 times.

सिकंदराराऊ : थाना  पुलिस, राज्य कर विभाग(GST) एवं आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में छापेमारी कर 25 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब पकडी व परिवहन में प्रयुक्त एक ट्रक बरामद ,पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस, आबकारी टीम जनपद हाथरस व प्रवर्तन टीम अलीगढ़ एवं राज्य कर(जीएसटी) सचल दल हाथरस की संयुक्त टीम द्वारा वाहन की चैकिग के दौरान एटा-अलीगढ़ राजमार्ग पर फर्जी ई-वे बिल से तस्करी कर अवैध रुप से ले जायी जा रही अंग्रेजी शराब की कुल 299 पेटिया ,जिसमे 98 पेटी (धारिता -750 एमएल प्रत्येक पेटी मे 12 बोतल , तीव्रता- 42.8 वी/वी ) तथा 201 पेटी (धारिता- 375 एमएल प्रत्येक पेटी मे 24 बोतल , तीव्रता -42.8 वी/वी ) जिनपर फोर सैल इन गोवा अंकित है बरामद की गयी(अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए है तथा परिवहन में प्रयुक्त एक ट्रक बरामद किया गया है यह भी देखें : सिकंद्राराऊ : गांव बसई मे धनगर *समाज की मीटिंग का हुआ आयोजन
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 जनमेद सिंह थाना सिकन्दरराऊ जनपद हाथऱस, आबकारी निरीक्षक कुलदीप चौहान , आबकारी निरीक्षक क्षितिज कुमार , आबकारी निरीक्षक विनय कुमार , आबकारी निरीक्षक योगेश कुमार , सहायक आयुक्त धंनजय सिंह , आबकारी सिपाही महेश चन्द्र , आबकारी सिपाही आलोक चन्द्रवंशी , आबकारी सिपाही मनीष कुमार, कांस्टेबल अंकुर मलिक राज्यकर सचल दल, आबकारी सिपाही श्री प्रकाश राव प्रवर्तन अलीगढ़ , हैड कांस्टेबल संजेश कुमार , विपिन कुमार थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस शामिल थे।

यह भी देखें : हाथरस .सासनी में एन एच 93हाइवे पर हुआ हादसा

INPUT – VINAY CHATURVEDI