Visitors have accessed this post 20 times.

सिकंदराराऊ । रेलवे समपार संख्या 282 (किलोमीटर 279) सिकंदराराव से हसायन फाटक पर मशीन द्वारा अनुरक्षण कार्य हेतु सड़क यातायात रोकने के संबंध में रेलवे सेक्शन इंजीनियर द्वारा पुलिस अधीक्षक हाथरस से कार्य के दौरान पुलिस बल उपलब्ध करने की मांग की है।

रेलवे के सी सेक्शन इंजीनियर हाथरस सिटी आलोक कुमार ने पुलिस अधीक्षक हाथरस को लिखे पत्र में अवगत कराते हुए कहा है कि रेलवे समपार संख्या 282/ सी( किलोमीटर 279/ 12-13) सिकंदराराव से हसायन फाटक पर मशीन द्वारा अनुरक्षण कार्य एवं स्लीपर बदलने का कार्य दिनांक 9 .10.2024 को सुबह 8:00 बजे से दिनांक 11.10.2024 को सुबह 8:00 बजे तक कराया जाना है। यह समपार दिनांक 9.10.2024 को सुबह 8:00 बजे से 11.10.2024 को सुबह 8:00 बजे तक निरंतर कार्य करने हेतु 48 घंटे सड़क वाहनों के लिए बंद रहेगा। संरक्षण की दृष्टि से यह कार्य कराना अति आवश्यक है। अतः सड़क वाहनों को नियंत्रित करने एवं रूट डायवर्ट करने हेतु इस समपार पर पुलिस बल उपलब्ध कराया जाए।

इनपुट : विनय चतुर्वेदी