Visitors have accessed this post 12 times.

सिकंदराराऊ : नगर में हर जगह नवरात्र पर मां देवी की जयकारों की धूम मची हुई है। सभी देवी मंदिरों में मां दुर्गे की पूजा अर्चना के चलते समूचा वातावरण भक्ति में हो गया है। नगला शीशगर स्थित सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जो कि जगत जननी मां दुर्गे से मन्नत मांग रहे हैं । शनिवार की रात्रि उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान एवं क्षेत्राधिकारी श्यामवीर सिंह ने पथवारी माता मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना में भाग लिया। उप जिलाधिकारी प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को पथवारी माता मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए आते हैं। क्षेत्र में पथवारी माता मंदिर की लोगों में बड़ी मान्यता है और प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ माता रानी की पूजा करने के लिए पहुंचते हैं। नवरात्रों के तीसरे दिन माता रानी का घर घर में पूजन किया गया। देवी मंदिरों में में भी विशेष रूप से अनुष्ठान कर आराधना की गई। नगर के सुविख्यात सिद्धपीठ पथवारी माता मंदिर पर मंगला दर्शन की पावन बेला पुजारी जगदीश कश्यप द्वारा मंत्रोचार के साथ अभिषेक कर मनोहरी अलौकिक श्रृंगार किया गया। पुजारी धर्मेंद्र शर्मा द्वारा उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान एवं क्षेत्राधिकारी श्यामवीर सिंह को पटका उड़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वीरेंद्र उर्फ बीरो लाला, धर्मेन्द्र शर्मा, चेतन शर्मा, विनय शर्मा, राकेश यादव आदि भक्त मौजूद थे।

यह भी देखें : हाथरस के सासनी में श्री दुर्गा पूजा महोत्सव का हुआ आयोजन

INPUT – VINAY CHATURVEDI