Visitors have accessed this post 20 times.

अलीगढ : माँ दुर्गा को समर्पित नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र गुरुवार से प्रारम्भ हो चुके हैं,इस दौरान देवी के भिन्न भिन्न स्वरुप का अर्चन किया जाता है इसके तहत नवरात्रि के दूसरे दिन ब्राह्मचारिणी देवी के स्वरूप का पूजन अर्चन वैदिक ज्योतिष संस्थान पर किया गया।
शतचंडी अनुष्ठान के तहत दूसरे दिन की पूजा में मुख्य यजमान सुबोध गर्ग, ममता गर्ग द्वारा वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के सानिध्य में आचार्य गौरव शास्त्री,रवि शास्त्री,माधव शर्मा,ओम वेदपाठी विद्वानों ने भगवती की प्रतिमा का विधि विधान से पूजन और स्नान करवाकर अर्चन किया वहीं अनेकों स्तुतियों और स्तोत्र के माध्यम से ब्रह्मचारिणी की आराधना की गयी इस अवसर पर महाराज जी ने बताया कि नवरात्रि के पावन दिन मातृ शक्ति को समर्पित हैं,इन दिनों में जप,तप,ध्यान के माध्यम से देवी की अनंत कृपा प्राप्त होती है,दूसरे दिन की पूजा में दुर्गा के ब्रह्मचारिणी एवं तपश्चारिणी रूप को पूजा जाता है। जो साधक मां के इस रूप की पूजा करते हैं उन्हें तप, त्याग, वैराग्य, संयम और सदाचार की प्राप्ति होती है और जीवन में वे जिस बात का संकल्प कर लेते हैं उसे पूरा करने में बाधा नहीं आती।देर शाम हुई महाआरती में राहुल सिंह,पवन तिवारी,रजनीश वार्ष्णेय,तेजवीर सिंह,शिब्बू अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें: