Visitors have accessed this post 57 times.

हाथरस : इन दिनों की हरी सब्जियां असमान छू रही है। ऐसे में लोग हरी सब्जी खाने के लिये परेशान हो गए। सब्जियों के राजा आलू भी किसी से कम नहीं है। ऐसे में आलू की कीमत भी 30 रूपये से लेकर 35 रूपये तक बिक रहे है। टमाटर भी 80 प्रति किलो, हरा धनिया भी 300 प्रति किलो बिक रहा है। यहां बाजार में धनिया 200 से 300 रुपए, लहसुन 300 से 400 रुपए, मेथी 200 से 250 रुपए, हरा मटर 200 से 240 रुपए प्रति किलो के भाव से फुटकर में बेचा जा रहा है। इसी तरह हरी मिर्च, गोभी, सेमी, पालक, परमल 60 से 80 रुपए प्रति किलो के दाम पर बिक रहे हैं। त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही आम आदमी को महंगाई का झटका लगने जा रहा है। एक तरफ जहां एलपीजी गैस सिलेंडर के कीमतों में इजाफा हुआ हैं। वहीं दूसरी तरफ मंडियों में हरी सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मंडियों में प्याज, टमाटर के साथ ही अब धनिया, शिमला मिर्च, पालक और लीकी जैसी सामान्य सब्जियों की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। दरअसल, बरसात के मौसम में सब्जियों की कीमतें आमतौर पर बढ़ जाती हैं क्योंकि बारिश की वजह से कटाई, तुड़वाई और पैकेजिंग प्रभावित होती है। इसके अलावा, परिवहन में व्यवधान के कारण सब्जियों की बर्बादी बढ़ जाती है। इससे कीमतों पर और असर पड़ता है। इस साल भीषण गर्मी ने भी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। लेकिन अब लोग हरी सब्जियों के साथ दालों का भी सेवन कर रहे है।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें: https://youtu.be/d6GdTzg2wlM?si=o7vYDVJ0lOOxoaRr