Visitors have accessed this post 165 times.
सिकंदराराऊ : भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में गाँधी जयंती व लालबहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर काव्य गोष्ठी व विचार गोष्ठी का आयोजन अग्रसेन स्कूल में नरेन्द्र सिंह जादौन निदेशक जिला सहकारी बैंक की अध्यक्षता व हास्यकवि पंकज पण्डा के संचालन में किया गया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव, जिला सहकारी बैंक के निदेशक नरेन्द्र सिंह जादौन, शायर आतिश सोलंकी ने गाँधी जी व लालबहादुर शास्त्री जी के छविचित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया ।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ सोरों के कवि शिवम भारद्वाज “अश्क” की सरस्वती वंदना से हुआ।
कासगंज के शायर आतिश सोलंकी ने पढा
जो मां बाप मे देखते है खुदा को
उन्ही घर में जश्ने बहारा मिला है
कवि महेश यादव संघर्षी ने पढा
होता बटबारा भाई का भाई से जब
भाग्यशाली के हिस्से में आती है माँ
शायर शिवम भारद्वाज अश्क ने पढा
देश के हित मे मरमिट जाने का जोश जिंदा है
खून के बदले आजादी का जय घोष जिंदा है
हास्यकवि कवि पंकज पंडा ने पढ़ा – शिक्षित बने संगठन कर ले,
राह सुगम हो जायेगी
संघर्षो मे चलते चलते
मंजिल भी मिल जायेगी
कवि धीरु वर्मा ने सुनाया
क्या तुम्हारे लिए मै जरुरी नही,
जो भी दूरी हुई क्या ये दूरी नहीं
समारोह में प्रमुख रुप से रिंकू यादव, विकास कुमार, शुभम यादव, आकाश, देवा बघेल, ठाकुर धीरेन्द्र सिह, अंकित यादव, अमित सविता, रोहित कुमार, अनु जादौन, निशा, निखिलवर्ती पाठक, राजकुमार सिह, शकील अहमद, नबाब अहमद कुरैशी, मनोज सविता, राजकुमार प्रजापति, देबेन्द्र बघेल, नागेन्द्र सिंह, सत्यवीर यादव एडवोकेट आदि मौजूद थे ।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें: