Visitors have accessed this post 143 times.
हसायन : श्री श्याम बिहारी विद्या मंदिर में स्वतंत्रता के महानायक सरदार भगत सिंह का जन्मदिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर तथा उनके छविचित्र पर तिलक एवं दीप प्रज्जवलित कर मनाया गया। तथा प्रधानाध्यापक परमानन्द सविता द्वारा बच्चों को सरदार भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर देश सेवा में समर्पित होने की अपील की गई। इस मोके पर अजयपाल सिंह अजब सिंह सुमित कुमार संजय उपाध्याय संजय ठाकुर मधु सक्सेना पुष्पा देवी रूबी सेंगर तनु लक्ष्मी सालोनिया मुस्कान सोनम कुमारी प्रियंका वर्मा आदि सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यह भी देखें : मेला पंडाल में रसिया दंगल का किया गयाआयोजन
INPUT – YATENDRA SINGH