Visitors have accessed this post 45 times.

हाथरस : तहसील परिसर में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में फार्मासिस्ट सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के अलीगढ़ मंडल महासचिव राजीव चतुर्वेदी, तसीलदार चंद्र प्रकाश एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ संरक्षक आलोक वार्ष्णेय मौजूद रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अलीगढ़ मंडल महासचिव राजीव चतुर्वेदी ने कहा कि फार्मासिस्ट दिवस को मनाने की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन एफआईपी के द्वारा इस्तांबुल तुर्की में की गई थी। साल 1912 में 25 सितंबर को ही अंतरराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल्स की स्थापना की गई थी। जिसकी वजह से हर साल 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है।
वरिष्ठ संरक्षक आलोक वार्ष्णेय ने कहा कि एक फार्मासिस्ट लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अपने सभी कर्तव्यों का निर्वहन करता है। जिसमें दवा की सही पहचान, उसकी रीस्टॉकिंग, एक्सपायरी डेट और दवाओं की उपलब्धता आदि शामिल है।
तहसीलदार चंद्रप्रकाश ने कहा कि फार्मासिस्ट चिकित्सा पद्धति की रीढ़ होते हैं।
इससे पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने अतिथियों का पटका,फूलमालाएं पहनाकर एवं राधाकृष्ण की प्रतिकृति भेंटकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ संरक्षक आलोक वार्ष्णेय ने की एवं संचालन जिलाध्यक्ष आईटी शेखर परमार ने किया।
इसके उपरांत संगठन द्वारा रावत शिक्षा समिति विकलांग आवासीय विद्यालय तथा अपना घर आश्रम एवं साईं मंदिर में फल वितरित किए।
इस अवसर पर अलीगढ़ मंडल महासचिव राजीव चतुर्वेदी, संरक्षक डॉ आलोक वार्ष्णेय, जिलाध्यक्ष मनीष यादव, जिलाध्यक्ष आई टी शेखर परमार, महासचिव पुनीत सिसोदिया, उपाध्यक्ष सनी गोला, जिला सचिव भूपेंद्र सोलंकी, कोषाध्यक्ष प्रमोद चौधरी, भूपेंद्र धनगर, हरिमोहन चतुर्वेदी, रविकांत बघेल, ललित बघेल आदि मोजूद थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-