Visitors have accessed this post 98 times.
हाथरस : जायंट्स परोपकार सप्ताह के अन्तर्गत छटवें दिवस पर बागला संयुक्त चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का उद्घाटन मशहूर आतिशबाजी उद्योगपति श्री अनुभव अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी रेशु अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया गया ।मुख्य अतिथियों एवं संस्था की सदस्यों द्वारा गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवम् माल्यार्पण करके रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई ।सभी अतिथियों का अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय ने पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया रक्तदान करने वाले महादानियों को प्रमाण पत्र, उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।कुल ५२ यूनिट रक्तदान हुआ ।
समाजसेवियों द्वारा
निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। कुछ दंपतियों ने साथ में रक्तदान किया ।समाजसेविका कृष्णा गुप्ता ने ख़ुद तो रक्तदान किया साथ में अपने परिवार के ५ और सदस्यों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया ।रक्तदान को लेकर लोगों में गजब का उत्साह था । वह काफी खुश नजर आ रहे थे और सेल्फी भी ले रहे थे। बागला जिला अस्पताल की टीम ने जिला काउंसलर अरुण सूर्या जी के नेतृत्व मे गोपाल सिंह,कमलेश,हरीश चंद्र,सोनवीर,शमशेर ख़ान,कृपाशंकर ने विशेष सहयोग किया। शिविर में जायंट्स फेडरेशन के स्पेशल कमिटी मेम्बर अशोक कुमार गोरई वाले, एडीएचआर के महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय,जिला सचिव नवीन गुप्ता ,संकल्प सेवा फाउंडेशन के संस्थापक अभिमन्यु भारद्वाज ,सौरभ जैन,पारस गुप्ता,अंशुल माहेश्वरी,गौरव जैन,तरुण शर्मा,गौरव भारद्वाज, फ्लोर मिल वाले अरविंद वार्ष्णेय,राजीव वार्ष्णेय घीवाले का विशेष सहयोग रहा। शिविर की व्यवस्था बनाने में अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय,सचिव माधुरी वार्ष्णेय ,कोषाध्यक्ष ऋतु वार्ष्णेय,कुसुम वार्ष्णेय,सीमा शर्मा का सहयोग सराहनीय रहा ।