Visitors have accessed this post 10 times.

सिकंदराराऊ : महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर शैफाली सुमन के कुशल दिशा-निर्देशन और मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सह प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ कार्यक्रम आयोजित कराया। इस शपथ कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने व्यापक सहभागिता की।
इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन ने नशा को युवा पीढ़ी के समक्ष वर्तमान में प्रमुख चुनौती मानते हुए केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नशा मुक्ति की दिशा में उठाए गए उपायों की चर्चा कर समस्त छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का प्रयास किया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय की प्राचार्या ने छात्र-छात्राओं को अपने परिवार एवं समाज के नशा से ग्रसित किसी एक व्यक्ति की नशा मुक्ति में उचारात्मक भूमिका निभाते हुए अपना योगदान देने को भी कहा।
इस अवसर पर प्रो. रामबहादुर, प्रो. विनीता, प्रो. मंजू उपाध्याय आदि विशिष्ट जन उपस्थित रहे।