Visitors have accessed this post 781 times.
मंझौल :शनिवार को जयमंगलागढ़ पहुँचे छैका की टीम ने जयमंगला माता का दर्शन करते हुए फ़िल्म निर्माता कुमार परमानंद ने जिला प्रशासन पर पर्यटन स्थल के अंदेखा करने की बात कहीं ।उन्होंने कहा अगर जिला प्रशासन ध्यान दे तो यह बिहार में अद्भुत सुंदरता वाला धार्मिक स्थल फ़िल्म नगरी के रूप में लोकप्रियता पायेगी ।फ़िल्म अभिनेता विक्टर सिंह ने कहा हमनें समाचारपत्रों के माध्यम से इसकी ढ़ेर सारी तारीफ सुनी बिहार सरकार के कई मंत्रियों द्वारा इसके विकास को लेकर कई फंड देने की बात कही गयी पर यहाँ आकर कुछ दिख ही नहीं रहा । मौके पर फ़िल्म पीआरओ नीरज सिंह , रमेश सिंह सावंत , निर्देशक नेहाल अहमद ,खुशबू पांडेय थे
INPUT – Abhimanue singh
यह भी पढ़े : हाथरस का सबसे ज्यादा वैरायटी वाला इलैक्ट्रोनिक गुड्स स्टोर
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp