Visitors have accessed this post 177 times.

सिकंदराराऊ । शनिवार को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन के कुशल दिशा-निर्देशन और हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार परमार के प्रभारत्व में हिंदी दिवस का सफल आयोजन हुआ। महाविद्यालय में हिंदी दिवस आयोजन के क्रम में सर्वप्रथम निबंध प्रतियोगिता, विषय- वर्तमान में हिंदी के समक्ष चुनौतियाँ आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने व्यापक स्तर पर सहभागिता की। निबंध प्रतियोगिता के उपरांत छात्र-छात्राओं ने हिंदी को अपनत्व के आधार पर संरक्षण और संवर्द्धन प्रदान करने वाले गीत और कविताओं का प्रस्तुतिकरण किया। जहाँ गीत गायन ज्योति, रॉक्सी, कशिश, वर्षा आदि छात्राओं ने किया, वहीं कविता पाठ दुर्वेश कुमार, सूरमा, आँसू ने किया। इन समस्त गीत और कविताओं का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ देश के नागरिकों में हिंदी के प्रति स्वाभिमान, समर्पण और अपनत्व की भावना का विकास करना था। इन प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त हिंदी दिवस पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शैपाली सुमन ने हिंदी दिवस पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्तकर छात्र-छात्राओं में हिंदी के प्रति समर्पण और स्वाभिमान की भावना जागृत करने का प्रयास किया। प्राचार्या ने हिंदी को उन्नत दिशा प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालयों और विभिन्न संस्थाओं के प्रयासों की चर्चा छात्र-छात्राओं के समक्ष कर ‘हिंदी अपनाओ-अपनत्व बढ़ाओ’ का नारा दिया।
कार्यक्रम का संचालन समारोहक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो. विनीता, डॉ. हिमांशु राय, डॉ. अजब सिंह, अरवेश कुमार, बृजमोहन एवं अन्य उपस्थित थे।

इनपुट : विनय चतुर्वेदी