breaking 1

Visitors have accessed this post 66 times.

सिकंदराराऊ : हिंदी प्रोत्साहन समिति के 33 वें वार्षिकोत्सव तथा हिंदी पखवाड़े के अवसर पर 15 सितंबर रविवार को शाम 7-30 बजे से ममता फार्म हाउस में एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।
इस कवि सम्मेलन में दिल्ली से डॉ राधेश्याम बंधु , नोएडा से बाबा कानपुरी, नागलोई दिल्ली से डॉ जयसिंह आर्य जय, देहरादून उत्तराखंड से श्रीमती रजनी सिंह चौहान , ग्वालियर मध्य प्रदेश से डॉ मनीषा गिरि, रुड़की उत्तराखंड से महावीर सिंह वीर , हास्य सम्राट सबरस मुरसानी ,पटियाली से शरद मिश्र लंकेश, खैर से धांसू खैरवी, चंदौसी से ज्ञान सिंह लेखपाल तथा बाड़ी से कु उन्नति भारद्वाज को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में के के शर्मा गाजियाबाद, उदय पुंढीर दिल्ली , आसिम जुबेरी अलीगढ़ एवं ब्रह्मदेव शर्मा नोएडा से आमंत्रित किए गए हैं। उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ धर्मेंद्र सिंह व चेयरमैन सिकंदराराऊ मोहम्मद मुशीर एवं सात अन्य समाजसेवियों का सम्मान भी किया जाएगा । नगर के अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ विष्णु सक्सेना एवं अन्य स्थानीय कवियों के उपस्थित रहने की भी संभावना है।
कार्यक्रम के संयोजक देवेन्द्र दीक्षित शूल , कुमुद कांत गर्ग, भानु प्रताप सक्सेना, अरुण दीक्षित एड एवं आकाश दीक्षित ने सभी हिंदी व काव्य प्रेमियों से समय से पधारने का निवेदन किया है।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-