Visitors have accessed this post 24 times.

हाथरस : दी कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन हाथरस का एक धरना प्रदर्शन अध्यक्ष सुनील वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर हाथरस में हुआ जिसमें बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज के आवाहन पर कासगंज जनपद की महिला अधिवक्ता श्रीमती मोहनी तोमर की हत्या कर देने पर तथा नग्न अवस्था में लाश नहर में फेंक देने पर गहरा आक्रोश प्रकट किया तथा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेज मांग की है कि मृतक के दोषियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया जाए तथा मृतक के आश्रितों को एक करोड़ की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाए तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट कोशीघ्र ही आयोग से स्वीकृत कराकर प्रदेश में लागू किया जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रेम सिंह यादव गोपाल प्रसाद शर्मा आनंद कुमार शर्मा महेंद्र कुमार शर्मा योगेंद्र मोहता दुर्गा प्रसाद पोरवाल सतीश चंद्र कमल प्रकाश सेंगर ऋषि कुमार पचौरी बनी सिंह यादव सुरेंद्र गौतम अखलाक अहमद छोटे लाल यादव दौड़ दयाल शर्मा दिनेश चंद्र टीटू रतन कुमार शर्मा शिव हरी शर्मा प्रभु लाल शर्मा नरेंद्र कुमार शर्मा राजेंद्र सिंह राहुल यादव अंकित यादव शिवदत्त यादव विनोद कुमार गौतम मुंशीलाल राकेश पुरुष अनिल दिक्षित संदीप शर्मा आशीष कौशिक कशिश गर्ग रणवीर सिंह चौधरी महेंद्र सिंह लालता प्रसाद नरेश गोपाल सैनी अधिवक्ता उपस्थित थे संचालन जितेंद्र कुमार लवानिया एडवोकेट ने किया।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें:-