Visitors have accessed this post 37 times.

सिकंदराराऊ : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का 31 वां स्थापना दिवस सिटी पेलेस मेरिज होम पर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर के 31 व्यापारियों को पटका पहना कर और सम्मान पत्र देकर व्यापारी रत्न से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी संजीव महाजन ने व्यापारी भाईयों को संबोधित करते हुए कहा कि सन 1993 में आज ही के दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल नामक जिस छोटे से पौधे को लगाया था वो आज वट बृक्ष का रूप ले चुका है और उत्तर प्रदेश के साथ साथ देश के कई राज्यों में व्यापारी हित के लिए संघर्ष कर रहा है । इसी का परिणाम है कि आज संगठन की पहल पर उत्तर प्रदेश सरकार ने हमारे संघर्ष को देखते हुए भामाशाह जयंती 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस घोषित किया है। पूरे उत्तर प्रदेश में हर माह सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठकों के आयोजन हेतु पुलिस महानिदेशक कार्यालय लखनऊ द्वारा सभी अपर पुलिस अधीक्षकों को आदेशित कराया गया है जिससे कहीं किसी व्यापारी का नाजायज उत्पीड़न ना हो सके।
अन्य वक्ताओं में उपाध्यक्ष नीरज वैश्य, उपाध्यक्ष हसींन खान , जिला उपाध्यक्ष नवेद अहमद खां, मीरा महेश्वरी, महाराज कुरेशी, कोषाध्यक्ष इरफान सैफी थे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष बबलू सिसोदिया, बृज बिहारी कौशिक, उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, संयुक्त महामंत्री कृष्णा गोपाल वार्ष्णेय खिल्लो भाई, संगठन मंत्री दुर्वेश पचौरी, कोषाध्यक्ष इरफान सैफी , मंत्री राजीव पंकज प्रियांशु गुप्ता आदि थे । कार्यक्रम में इन व्यापारी भाईयों को सम्मानित किया गया।
राम प्रकाश गुप्ता , जितेन्द्र वार्ष्णेय, अनिल गुप्ता, वीरेश सिंह पुण्ढीर, अर्जन भाई, नीलम माहेश्वरी, मीना माहेश्वरी, बृजबिहारी कौशिक, मनोज दीक्षित, जयचरन, राकेश कुमार, मुशीर कुरैशी, इकवाल कुरैशी, अवधेश गुप्ता, बबलू सिसौदिया, तहसीन ख़ान, प्रीति वार्ष्णेय, जयप्रकाश गुप्ता, मुनाजिर हुसैन, आलोक गुप्ता, प्रबीन माहेश्वरी, प्रवींन महाजन, देवेंद्र गुप्ता, इकवाल अंसारी, सफी अहमद, सुनील गुप्ता, ज़हीर खां, महाराज कुरेशी,संजय खां, सम्मानित किया गया। संचालन महामंत्री प्रवीन वार्ष्णेय ने किया।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-