{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

Visitors have accessed this post 34 times.

सादाबाद । शनिवार को दोपहर नगर पंचायत के सभागार में नगर पंचायत की बैठक का आयोजन चेयरमैन हेमलता अग्रवाल के अध्यक्षता में हुआ । बैठक में सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि एवं विधायक प्रदीप कुमार उर्फ गुड्डू चौधरी ने भी सहभागिता की । चेयरमैन में सांसद एवं विधायक को जानकारी दी ​कि जिले में लगभग साल से 15वें वित्त की कोई बैठक आयोजित नहीं होने पर नगर पंचायत के सभी विकास कार्य रुके हुए हैं । इसके साथ ही नगर पंचायत ने शासन को तीन बार नगर पंचातय की सीमा का विस्तार करने के लिए प्रस्ताव पास कर भेजा है लेकिन शासन उसे हर बार निरस्त कर देता है। नगर पंचायत की सीमा का विस्तार नहीं होने पर नगर पंचायत के लिए जल निगम द्वारा नगर के लिए ओवर हैड टेंक बनाने के​ लिए स्थान नहीं होने पर इस कार्य में काफी परेशानी आ रही है । इस समस्या के लिए सांसद एवं विधायक ने आश्वासन दिया कि वह नगर पंचायत की सीमा विस्तार एवं 15वें वित्त की बैठक के लिए प्रयास करेगें जिससे नगर का अच्छा विकास हो सके । सभासदों नगर में लगने वाले बुधवार बाजार के लिए स्थान के लिए एक मत नहीं हो सके इस मामला आगे की बैठक में तय करने के लिए टाल दिया गया । इसके साथ सभासदों ने नगर के बाहर बन रही अवैध कॉलौनी एवं नगर पंचायत के द्वारा लोगों के नक्शा पास नहीं करने को भी सवाल सवाल किया । जल निगम ने गलियों एवं मोहल्लों में पानी के पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गलियों की पुन मरम्मत नहीं किए जाने का भी मुद्दा बैठक में उठाया गया । कूपा गली वाल्मीकि आश्रम का सौदर्यीकरण की मांग पर सांसद ने उसे सांसद नि​धि से कराने का आश्वासन दिया । एसडीएम सादाबाद नगर पंचायत के एक आवास में रह रहे हैं । सभासदों ने यह सवाल भी किया कि उसे खाली कराया जाए। इस पर जबतक एसडीएम के आवास की मरम्मत अथवा नहीं आवास बनने तक एसडीएम उसी आवास में ही रहेगें । बैठक में ईओ श्रीचन्द्र ,चेयरमैन प्रतिनि​धि राधा रमन अग्रवाल , सभासदों में उमेश शर्मा ,राजकुमार उर्फ कालू चौधरी , दिनेश वर्मा, मीनू चौधरी ,मंजू देवी ,रेखा वर्मा , नासिर खान ,हासी अनीस बेग , डॉ रेशम पाल , रेशमी देवी बघेल, मोहम्म्द चांद लिपिक अनुपम गुप्ता , मुकेश आदि मौजूद थे।

इनपुट : रनजीत कुमार