Visitors have accessed this post 78 times.
हाथरस : भारत विकास परिषद हाथरस की संस्कार शाखा का भारत को जानो प्रतियोगिता का प्रथम चरण बी एल एस में सम्पन्न हुआ, जिसमे एक साथ 3200 विद्यार्थियों ने भाग लिया. मुख्य आयोजन बी एल एस इंटरनेशनल स्कुल में सम्पन्न हुआ, जिसमें विद्यालय प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया, इस अवसर शाखा के संयोजक मनोज अग्रवाल, अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, जिला समन्वयक अनिल वार्ष्णेय, सचिव हरीश वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा ने भारत को जानो के नियमों से बच्चों को अवगत कराया, प्रथम चरण के अंतर्गत नगर के सेंट फ्रैंसिस स्कुल, एम एल डी वी, सरस्वती इंटर कालेज, बागला इंटर कालेज में परीक्षा सम्पन्न हुयी, प्रतियोगिता का दूसरा चरण 3 सितम्बर से आरम्भ होगा, नगर के प्रत्येक विद्यालय से जूनियर व सीनियर वर्ग से दो दो बच्चों का चयन होगा, इस अवसर पर सतीश चंद्र गोयल, मूल चंद्र अग्रवाल, कमल शर्मा, ऋषि बंसल, आंनद गोयल, डा संजीव अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, देवेन्द्र वार्ष्णेय, सरला अग्रवाल, संजय वार्ष्णेय, योगेश बंसल, गोपाल राठी, मदन मोहन वार्ष्णेय, अमरीश माहेश्वरी,मुरारी लाल अग्रवाल, नितिन वार्ष्णेय आदि प्रमुख सदस्य उपस्थिति रहे ।
INPUT – NARESH SAGAR
यह भी देखें:-