
Visitors have accessed this post 121 times.
पुरदिलनगर। कसवे में स्थित श्री गाॅधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में कार्यकारिणी का चुनाव शान्तिपूर्ण तरीके से निर्विरोध रुप से समन्न हुआ।
जानकारी के अनुसार श्री गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में 24 अगस्त को नामांकन व 25 अगस्त को चुनाव होना था जो कि चुनाव अधिकारी प्रेमचंद गुप्ता व पर्यवेक्षण कुन्तेश कुमार की देख रेख मे शान्तिपूर्ण तरीके से निर्विरोध व निष्पक्ष रुप से सपन्न हुआ। कार्यकारिणी में अध्यक्ष दिनेश शर्मा,उपाध्यक्ष लोकेन्द्र कुमार जाखेटिया,प्रबन्धक राजीव कुमार माहेश्वरी,उप प्रबन्धक सिद्धार्थ माहेश्वरी,कोषाध्यक्ष सुरेश चंद आर्य, निरीक्षक दिनेश गुप्ता व कार्यकारिणी सदस्य बाल मुकन्द माहेश्वरी,विनीत जाजू,डा.राजेश शर्मा,राजेन्द्र कुमार, आकाश माहेश्वरी,रवि राठी बनाये गये।इस अवसर पर कालेज के सदस्य गण कमल जाखेटिया, पंकज जाखेटिया,सचिन जाखेटिया,जलज माहेश्वरी,अम्बुज माहेश्वरी,विमल जाखेटिया,शिवम माहेश्वरी,दिव्याश माहेश्वरी व कालेज के प्रधानाचार्य दानवीर सिंह, प्रबल गुप्ता,संजीव शर्मा तथा कालेज का स्टाफ मौजूद रहा।
इनपुट : पुष्पकांत शर्मा