Visitors have accessed this post 212 times.
SBS यूनियन पब्लिक स्कूल, सासनी में श्रीजी नेत्र चिकित्सा संस्थान व SBS युनियन पब्लिक स्कूल परिवार के सहयोग से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमे सासनी क्षेत्र के 104 महिला और पुरुषों ने अपनी आँखों की जाँच कराई जिनमें से 23 महिलाएं और 9 पुरुषों के नेत्रों में गंभीर समस्या पाई गई जिसको दूर करने के लिए उनकी आँखों का फ्री ऑपरेशन कराया जायेगा l स्कूल में लगे नेत्र चिकित्सा शिविर का उदघाटन स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ विकास सिंह जी ने किया तथा शिविर में आये सभी महिला – पुरुषों का नेत्र जाँच मे सहयोग किया और उनके अच्छे स्वास्थ की शुभकामनायें दी तथा भविष्य में भी स्वास्थ संबंधी फ्री शिविर लगवाने का आश्वासन दिया l
INPUT – DEV PRAKASH
यह भी देखें :-