Visitors have accessed this post 78 times.

सिकंदराराऊ : सुलह अधिकारी देवेंद्र दीक्षित शूल ने कहा है कि आज वरिष्ठ नागरिक दिवस है । इसलिए वरिष्ठ नागरिकों को अवगत कराना चाहता हूं कि सरकार और न्यायालय दोनों के निर्देश हैं कि वरिष्ठ नागरिकों को सभी जगह प्राथमिकता के आधार पर सुविधा मिलनी चाहिए। वहीं सरकार ने एक्ट बना दिया की वरिष्ठ माता-पिता को उनके पुत्र या पुत्रवधू परेशान करें भरण पोषण न करें तो उप जिलाधिकारी न्यायालय में शिकायत कर सकते हैं। सरल व सस्ता न्याय उन्हें मिलेगा।
सभी वरिष्ठ नागरिकों को हर क्षेत्र में प्राथमिकता के तौर पर सुविधा प्राप्त करने का अधिकार है।
सिकंदरा राव तहसील के सभी वरिष्ठ नागरिकों को यदि उनके बच्चे परेशान करते हों तो सिकंदराराऊ तहसील आकर उप जिलाधिकारी के यहां अपनी शिकायत अंकित करा सकते हैं। मुझसे भी मिल सकते हैं। मैं उनकी समस्या को हल कराने का प्रयास करूंगा। सुलह अधिकारी( वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के संबंध में) होने के नाते मैं आपका सहयोग अवश्य करूंगा।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-