Visitors have accessed this post 94 times.

हाथरस : निस्वार्थ सेवा संस्थान ने आज अपने कार्यालय पर भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में संस्था के कार्यकारिणी एवं सह कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थापक श्री विष्णु अग्रवाल जी द्वारा भारत माता के चित्र पे माल्यार्पण के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। संपूर्ण सभा ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। निस्वार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया। साथ ही आज़ादी के इस महापर्व पर लोगो को झंडे बाँटकर अपील की गई कि देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले एवं इसे छुट्टी का दिन नहीं ज़िम्मेदारी का दिन समझे।

कार्यक्रम का समापन सभी के बीच मिठाइयां बांटने और समाज की भलाई के लिए काम जारी रखने की शपथ के साथ हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल , कोषाध्यक्ष सीए प्रतीक अग्रवाल , प्रवक्ता हिमांशु गौड़ , कॉर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल , सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, ध्रुव कोठीवाल, वरुण अग्रवाल, निश्कर्ष गर्ग , तरूण राघव , मयंक ठाकुर , कनज सारस्वत , नरेश दिवाकर , संदीप गोयल , अवधेश कुमार बंटी, विशाल सोनी,आशीष अग्रवाल ,अमित गुलाटी आदि मौजूद रहे ।