Visitors have accessed this post 116 times.
सिकंदराराऊ : सोमवार को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन के कुशल दिशा- निर्देशन और उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना और सांस्कृतिक क्लब के संयुक्त तत्वाधान में हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अभियान के शुभारंभ के साथ ही महाविद्यालय में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाने की तैयारियाँ शरू हो गई हैं। हर घर तिरंगा अभियान के आयोजन के क्रम में महाविद्यालय में 15 अगस्त- स्वतत्रंता दिवस तक विविध प्रकार के कार्यक्रम जैसे- तिरंगा शपथ, तिरंगा रैली, प्रभात रैली, तिरंगा संगीत, तिरंगा प्रश्नोत्तरी, तिरंगा पोस्टर प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में आज महाविद्यालय में तिरंगा शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन ने समस्त प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति श्रद्धा, समर्पण, त्याग, एकता, अखंडता आदि का भाव जाग्रत करने वाली शपथ ली। इसके अतिरिक्त प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन ने महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को तिरंगा शपथ एवं उसके मूल्यों को आत्मसात करने तथा उन्हें देश के अन्य नागरिकों तक शपथ दिलाने के माध्यम से पहुंचाने हेतु प्रेरित किया। आज कार्यक्रम का संचालन श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने किया. इस सुअवसर पर प्रो. राम बहादुर, प्रो. विनीता, डॉ.हिमांशु राय, डॉ.अजब सिंह, डॉ. गोविंद अग्रवाल, बृजमोहन एवं अन्य विशिष्ट जन भी उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-