Visitors have accessed this post 1720 times.

दिल्ली : मीडिया इंडस्ट्रीज के डिजिटल युग की पत्रकारिता में ,राजदीप तोमर एक जाना माना नाम हैं । जो कि एक शानदार स्ट्रेटजी से अपने मीडिया हाउस को बखूबी संभाल रहे हैं। आधा दर्जन नेशनल एवं रीजनल मीडिया संस्थानों में ग्राउंड रिपोर्टर से लेकर एडिटर जैसे महत्वपूर्ण पद पर रह चुके राजदीप तोमर मीडिया इंडस्ट्री में आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। या यूं कह लें कि आज की डिजिटल मीडिया में उत्तर प्रदेश में राजदीप तोमर एक तेजी से उभरता नाम हैं ।

लेकिन क्या यह राजदीप तोमर के लिए आसान था ?
इस सवाल का जवाब है, बिल्कुल नहीं । क्योंकि श्री तोमर एक साधारण मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं , जहां इस मुकाम के बारे में लोगों को इतनी समझ नहीं थी। पत्रकारिता में कदम रखने से पहले राजदीप एक बहुत ही उम्दा टेलीकॉम व्यवसायी थे । लेकिन उनका रुझान बचपन से ही राजनीति एवं समाज सेवा जैसे कार्यों में देखने को मिला । अपने स्कूल के दिनों में श्री तोमर डिबेट जैसे कंपटीशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। राजदीप तोमर किताबें पढ़ने का भी शौक रखते थे । उनके माता-पिता उन्हें एक कामयाब व्यवसायी के रूप में देखना चाहते थे और राजदीप तोमर ने यह मुकाम हासिल भी किया , पर मीडिया इंडस्ट्री की तरफ रुझान होने के कारण वह बाद में एक कामयाब पत्रकार साबित हुए । राजदीप तोमर ने पत्रकारिता को एक शौक़िया तौर पर अपनाया था पर आज वह एक मीडिया हाउस के डायरेक्टर एवं एडिटर के रूप में हम सबके के सामने हैं। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए राजदीप तोमर बारंबार ईश्वर और माता-पिता का आभार प्रकट करते नजर आते हैं। राजदीप तोमर आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई कानपुर से की और पत्रकारिता में आने के बाद उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई दूर शिक्षण के माध्यम से यूनिवर्सिटी ऑफ पैनसिल्वेनिया से की । राजदीप तोमर के माता-पिता की सरकारी नौकरी के चलते उन्होंने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रहकर वहां की बोली भाषा एवं संस्कृत में अपने आप को ढाला , जिसकी वांनगी राजदीप तोमर की कार्यशैली एवं चाल चलन में झलकती है। आज राजदीप तोमर टीवी 30 डिजिटल मीडिया नेटवर्क नाम के एक मीडिया हाउस के डायरेक्टर एवं एडिटर हैं जिसके अंतर्गत वह एक डिजिटल न्यूज़ चैनल , एक धार्मिक चैनल , एक स्पोर्ट्स चैनल , एक एंटरटेनमेंट चैनल एवं एक दैनिक समाचार पत्र भी संचालित करते हैं । राजदीप तोमर बीते 10 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर के कई पत्रकार संगठनों से जुड़कर पत्रकार हितों के मुद्दों को उठाते रहे हैं। राजदीप तोमर को पत्रकार हितों में आवाज उठाने के लिए पत्रकार संगठनों द्वारा कई बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी किया गया है। वर्तमान में राजदीप तोमर एक राष्ट्रीय पत्रकार संगठन में राष्ट्रीय सचिव के पद पर हैं। राजदीप तोमर अपनी बेवाक पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। राजदीप तोमर ने मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखकर खूब नाम कमाया है। राजदीप तोमर को पत्रकारिता एवं साहित्य जगत के कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया है। राजदीप तोमर का विजन सकारात्मक पत्रकारिता को बढ़ावा देना है जो कि उनकी कार्यशैली में भी झलकता है। राजदीप तोमर के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी पत्नी के साथ-साथ एक बेटा और एक बेटी है। श्री तोमर की बेटी भी वर्तमान में भारत के एक नामचीन मीडिया संस्थान से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही है , राजदीप तोमर के पिता भी सरकारी नौकरी में आने से पहले उत्तर प्रदेश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में पत्रकारिता कर चुके हैं। राजदीप तोमर पत्रकारिता क्षेत्र में आने वाले नए युवाओं को बहुत सपोर्ट करते हैं। जिसकी वजह से युवा पत्रकारों में उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है। राजदीप तोमर का उद्देश्य सकारात्मक पत्रकारिता को बढ़ावा देते हुए एक अच्छे समाज के निर्माण में अपना योगदान देना है ,जिस बात का जिक्र वह समय-समय पर अलग-अलग मंचों के माध्यम से करते रहते हैं।

इनपुट : गरिमा सिंह