Visitors have accessed this post 88 times.

हाथरस : माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता (19 व 14 वर्षीय बालक एवं बालिका) का आयोजन पं० दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज, टुकसान के मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजवीर सिंह, प्रधानाचार्यगण योगेश कुमार माहौर, दलवीर सिंह, हिना कौसर और विद्यालय कार्यक्रम संयोजक श्री अजय कुमार सिंह प्रवक्ता इतिहास इत्यादि ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

पहला मैच 19 वर्षीय बालक वर्ग में सासनी एवं सादाबाद तहसील की टीम की बीच प्रारम्भ हुआ जिसमें सासनी की टीम विजयी रही। दूसरा मैच हाथरस एवं सिकन्द्राराऊ की टीमों के बीच हुआ जिसमें सिकन्द्राराऊ की टीम विजयी रही। फाईनल सासनी की टीम को हराकर सिकन्द्राराऊ ने जीता।
वहीं 19 वर्षीय वालिका वर्ग में सासनी की टीम को हराकर हाथरस तहसील की टीम विजेता बनी। 14 वर्षीय बालक वर्ग में सादाबाद तहसील को हराकर हाथरस तहसील विजेता बनी एवं 14 वर्षीय बालिका वर्ग में भी हाथरस तहसील विजेता बनी। प्रतियोगिता के अन्त में विजेताओं को मेडल एवं ट्राफी प्रदान की गईं।
प्रतियोगिता का संचालन जिला खेल सचिव अतुल वर्मा ने किया निर्णायक मंडल में सर्व श्री प्रमोद यादव जहांगीर हाशमी, संतोष कुमार, अजय कुमार, नीरज यादव, आवेश कुमार, जितेंद्र सिंह जादौन, डॉक्टर मनोज शर्मा, सत्यपाल सिंह, पवन कुमार, वेंकट सैनी, शशिकांत यादव, डॉ राजेश कुमार, प्रियंका सिंह, आरजू गर्ग इत्यादि रहे। विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा।

इनपुट : देव प्रकाश देव