Visitors have accessed this post 513 times.
हाथरस : श्रावण मास में उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रशासन द्वारा किए जा रहे कावड़ सेवा में निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार ने प्रशासन का सहयोग करते हुए उन्हें 100 सेफ्टी रिफ्लेक्टिव जैकेट उपलब्ध कराईl रिफ्लेक्टिव जैकेट से रात्रि में कावड़ियों को सहयोग करने में सहायता मिलेगी और रात्रि में आने वाली समस्याओं में भी कमी आएगीl सरकार और प्रशासन की सतर्कता के कारण इस बार की कावड़ यात्रा सुलभता के साथ जारी हैl
निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार के अध्यक्ष ने सुनील अग्रवाल ने एडिशनल सुपरीटेंडेंट आफ पुलिस अशोक कुमार सिंह जी को रिफ्लेक्टिव जैकेट देते हुए प्रशासन को धन्यवाद कहाl उपरोक्त कार्यक्रम में एसपी सर, डीएम सर सभी का सहयोग रहाl
अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल, तरुण राघव, निष्कर्ष गर्ग, मयंक ठाकुर साथ में रहेl
हाथरस एवं आस पास की ख़बरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप