Visitors have accessed this post 155 times.

सिकंदराराऊ : वार्ष्णेय ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन एवं संयुक्त व्यापार मंडल के संस्थापक विपिन वार्ष्णेय के 58 में जन्मदिवस के उपलक्ष में श्री अमोल चंद वार्ष्णेय सेवा संस्थान एवं मानव कल्याण सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को अमोल चंद पब्लिक स्कूल में विशाल रक्तदान शिविर एवं हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क हृदय रोग सर्जन, मनोरोग चिकित्सक आदि के कुशल डॉक्टरों द्वारा जांच की गई एवं विशाल ब्लड डोनेशन शिविर का भी आयोजन हुआ।
विशाल रक्तदान, नेत्र शिविर, एवं बृहद स्वास्थ्य शिविर में सेकड़ों मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में श्रॉफ आई केयर सेण्टर में 200 मरीजों ने परीक्षण कराया एवं उसमे से 21 मरीजों को तत्काल प्रभाव से मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए वृंदावन स्थित हॉस्पिटल ले जाया गया एवं उनको 3 अगस्त को वापस सिकन्दराराऊ आएंगे। शेखर सर्राफ हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 255 मरीजों का उपचार किया गया। रक्तदान शिविर में 72 महादानियों द्वारा रक्तदान किया गया । आज के शिविर को अमोलचन्द वार्ष्णेय सेवा संस्थान एवं मानव कल्याण सामाजिक संस्था द्वारा सयुंक्त रूप से लगाया गया था। मंचासीन अतिथि विभाग प्रचारक श्री गोविन्द जी, महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा रामवीर उपाध्याय थीं।
वक्ताओं ने कहा कि निरंतर रक्तदान करने से हार्ट अटैक की संभावना कम रहती है, कैंसर की संभावना भी कम होतीहै, हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है, स्किन एलर्जी में भी लाभ मिलता है, शरीर में स्फुर्ति रहती है, पुराना ब्लड निकल कर नया ब्लड बनने से ब्लड साफ व फ्रेश रहता है, लीवर सही रहता है एवं अन्य कई बीमारियों के होने का खतरा कम रहता है। हमारे द्वारा किये गए रक्तदान से किसी बीमार, ऐक्सिडेंटल व्यक्ति को नवजीवन मिलने में सहायक होता है। 18 वर्ष से 60 वर्ष तक का स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्तदान महादान, रक्तदान जीवनदान। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।
वरिष्ठ समाजसेवी विपिन वार्ष्णेय के 58 वें जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिंदी प्रोत्साहन समिति की ओर से अध्यक्ष कवि देवेंद्र दीक्षित शूल ने विपिन वार्ष्णेय का सम्मान किया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कवि डॉ विष्णु सक्सेना , मानव कल्याण सामाजिक संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय, जिला अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र वार्ष्णेय, संरक्षक राधा माधव शर्मा एडवोकेट, देवेंद्र दीक्षित शूल, अमोल चंद पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सागर वार्ष्णेय, प्रधान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जादौन, जयपाल सिंह चौहान ,देवदत्त वर्मा, देवेंद्र राघव ,ब्लॉक प्रमुख हसायन डीपी सिंह , दाऊ दयाल वार्ष्णेय , शिवेन्दु दीक्षित , बबलू सिसोदिया, गजेंद्र सिंह चक, वीरेंद्र चौहान, राजीव वार्ष्णेय, मीरा माहेश्वरी, गिरीश मोहन गुप्ता बृज बिहारी कौशिक , विष्णु वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय आदि मौजूद थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI