Visitors have accessed this post 99 times.

हाथरस : सादाबाद कोतवाली अपने आप में अहम कोतवाली मानी जाती है लेकिन कोतवाली के इंचार्ज नरेश कुमार सिंह की तो बात ही अजब निराली है शासन द्वारा विगत 20 जुलाई को चलाई गई वृक्षारोपण की मुहिम के तहत यहां पौधे तो मंगा लिए गए लेकिन उनको लगाना कोतवाली में किसी ने उचित नहीं समझा पौधे सूख रहे हैं जबकि शासन के निर्देश थे कि एक दिन में काफी संख्या में पौधों का रोपण किया जाएगा और उनकी देखभाल भी कराई जाएगी लेकिन सादाबाद कोतवाली के कोतवाल नरेश कुमार ने शासन के निर्देशों को दरकिनार करते हुए पौधे सूखने के लिए कोतवाली में रख दिये गए है|

INPUT – RANJEET KUMAR

यह भी देखें :-