Visitors have accessed this post 157 times.
सिकंदराराऊ : प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी एवं जिला उपाध्यक्ष नरेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती का पटका एवं पगड़ी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया । इस अवसर पर उनको प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं तथा यूडायस कोड और क्षतिपूर्ति के बारे में अवगत कराया गया।
नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि प्राइवेट स्कूलों से संबंधित सभी समस्याओं का समुचित निदान किया जाएगा तथा शासन की नीतियों के अनुरूप सरकारी कार्यक्रमों को लागू किया जाएगा ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष नरेश चतुर्वेदी, आर के जादौन , बृजेश यादव, रवि शर्मा ,संजीव गौतम ,यशपाल सिंह, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र कुमार सूफी, मनमोहन सिंह , नीरज धनगर, सुनील कुमार सिंह, गोविंद गोपाल शर्मा, शंकरपाल, शीशपाल आदि मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-