Visitors have accessed this post 111 times.

सिकंदराराऊ : कृषि विज्ञान केन्द्र, हाथरस द्वारा ग्राम- बाबस में कृषक महिलाओं को एक दिवसीय महिला प्रशिक्षण के अंतर्गत “गर्भावस्था मे संतुलित आहार ” विषय पर प्रशिक्षण दिया गया l
कार्यक्रम आयोजक केन्द्र की गृह वैज्ञानिक डा. पुष्पा देवी द्वारा गर्भवती महिलाओं को बताया गया कि इस अवस्था में खानपान का विशेष ध्यान देना और समय से पौष्टिक भोजन गर्भस्थ शिशु के विकास के लिए अतिआवश्यक है l प्रतिदिन के संतुलित आहार (थाली ) में अनाज, दालें, हरी सब्जी,फल, दही दूध, पनीर, अण्डा यदि माशाहरी तो चिकन मटन आदि सभी को संतुलित आहार में सम्मिलित करके गर्भवती महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे दोनों को स्वस्थ्य रख सकते हैं। एक पोषक संतुलित आहार का सेवन शरीर में हो रही बहुत सारी कमियों और बीमारियों से रक्षा करता है l
कार्यक्रम में केंद्र के अध्यक्ष डा. ए.के. सिंह ने केन्द्र की गतिविधियों के बारे में चर्चा की l पादप सुरक्षा वैज्ञानिक डा. श्योराज़ सिंह ने कीटनाशक जनित बीमारियों का स्वस्थ्य पर प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की ।
डा . जगदीश मिश्रा,मृदा वैज्ञानिक ने पोषण वाटिका के माध्यम से हरी सब्जियों के उपयोग की महत्ता के बारे मे जानकारी दी l केंद्र के कृषि अभियंत्रण के वैज्ञानिक डा. कमलकांत ने गर्भवती महिलाएं खानपान के साथ समय से टीकाकरण पर ध्यान दे की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे लगभग 35 महिलाओं ने प्रतिभाग किया l

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-