Visitors have accessed this post 78 times.

सिकंदराराऊ : विकासखंड के बीएलओ की जिम्मेदारी संभालने वाले समस्त शिक्षकों ने मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजयवीर सिंह के नेतृत्व में सामूहिक रूप से बीएलओ पद से त्यागपत्र दे दिया। जिलाधिकारी के नाम संबोधित पत्र उप जिलाधिकारी को दिया गया।
त्यागपत्र देते हुए शिक्षकों ने कहा है कि बूथ की दूरी विद्यालय से 15 किलोमीटर से ज्यादा होने के बाद भी अध्यापक को बीएलओ बनाया गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ,पंचायत सहायक, लेखपाल एवं अन्य कर्मचारियों के उपलब्ध होने के बाद भी शत प्रतिशत अध्यापक को बीएलओ कार्य में लगाया गया है। इंटर कॉलेज, ग्राम पंचायत भवन, बारात घर इत्यादि में बूथ होने पर भी परिषदीय अध्यापक बीएलओ कार्य में लगाए गए हैं । रविवार को कार्य करने के उपरांत भी अध्यापकों को कोई प्रतिकर अवकाश देय नहीं है। ग्रीष्मकालीन समय में प्रातः 7:30 से 2:30 तक एवं शीतकालीन समय में 8:30 से 3:30 बजे तक विद्यालय में रहने के उपरांत बीएलओ कार्य किया जाना संभव नहीं है । नगर नगरीय क्षेत्रों में अन्य विभाग के बीएलओ नियुक्त किए जाएं । ग्रामीण परिषदीय विद्यालय के अध्यापक द्वारा बीएलओ कार्य किया जाना संभव नहीं है। विद्यालय अवधि में बीएलओ कार्य करने पर उच्च अधिकारियों द्वारा अनुपस्थित दिखाकर वेतन काटने की संस्तुति करके शिक्षक का शोषण किया जाता है। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के उपरांत भी शिक्षकों से बीएलओ कार्य लिया जा रहा है जो कि पूर्ण अनुचित है महानिदेशक समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश के पत्रांक 5 जुलाई 2024 द्वारा अध्यापक ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश दिया गया है । ऑनलाइन उपस्थिति से बीएलओ कार्य करना असंभव हो जाएगा। हम सभी बीएलओ कार्य करने में असमर्थ हैं। बीएलओ कार्य करने से हमारे शैक्षणिक कार्य प्रभावित होते हैं। अतः हम सभी बीएलओ पद से त्यागपत्र दे रहे हैं। सभी के त्यागपत्र स्वीकार किए जाएं।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-