Visitors have accessed this post 105 times.
सिकंदराराऊ : ऑनलाइन उपस्थिति एवं अन्य मांगों को लेकर विकासखंड के संकुल शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को सामूहिक त्यागपत्र सोंपा।
त्यागपत्र में संकुल शिक्षकों ने सामूहिक रूप से कहा है कि महानिदेशक के पत्र दिनांक 5 जुलाई 2024 द्वारा शिक्षकों पर जबरन ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश दिया गया है। प्रदेश के लाखों शिक्षकों की जायज मांग 31 उपार्जित अवकाश, 14 आकस्मिक अवकाश, अर्ध आकस्मिक अवकाश, प्रतिकर तथा अध्ययन अवकाश, निशुल्क चिकित्सा प्रतिपूर्ति, द्वितीय शनिवार अवकाश पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अब तक ना तो उचित निर्णय लिया गया है और ना ही संघ के पदाधिकारियों से कोई वार्ता की गई है। बेसिक शिक्षा विभाग की इस हठधर्मिता से संपूर्ण प्रदेश के सभी शिक्षक अत्यधिक आहत हैं। अतः विकास क्षेत्र सिकंदराराऊ जनपद हाथरस के समस्त शिक्षक संकुल अपने सभी शिक्षक साथियों की जायज मांगोगे पूर्ण समर्थन में शिक्षण संकुल पद से सामूहिक त्यागपत्र दे रहे हैं । त्यागपत्र स्वीकार किया जाए ।
त्याग पत्र देने वाले संकुल शिक्षकों में प्रवीण द्विवेदी, तिलक सिंह ,कृष्णमूर्ति, कर्दम सिंह, डॉली तोमर , मोहसिन अली ,आलोक जैन, यासमीन अख्तर, शिखा कौशिक, हेमंत सारस्वत ,संदीप तिवारी, वेद प्रकाश , अरविंद सिंह, सुशील तोमर , जितेंद्र सिंह पुंडीर, कामेश्वर दयाल शर्मा ,मनमीत निर्मल, उदयवीर सिंह, प्रदीप कुमार, अनुज कुमार , कैलाश बाबू , शिशुपाल सिंह, योगेश कुमार ,अंकुश कुमार, मनोज कुमार, दुष्यंत सिंह, जय सिंह ,अमित शर्मा , दीपक शर्मा, सुखदेव , मुनेश शर्मा अमित कुमार , विजय कुमार , हेमेंद्र , महेंद्र सिंह ,कुलदीप पचौरी, अंशुल कुमार , अभिषेक गुप्ता, मनीष कुमार, योगीराज कृष्ण, दीपक कुमार आदि शामिल थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-