Visitors have accessed this post 108 times.

सिकंदराराऊ । पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह एवं क्षेत्राधिकारी श्यामवीर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से थाना सिकन्द्राराऊ पर ताजियादारों, मुस्लिम धर्मगुरूओं व गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया ।

मीटिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ, विद्युत विभाग व नगर पालिका सिकन्द्राराऊ के अधिकारी तथा ताजियादार, मुस्लिम धर्मगुरू व सम्भ्रान्त/गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे । मीटिंग के दौरान उपस्थित ताजियादारों, धर्मगुरूओं व गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को विस्तार से सुनकर सभी से फीडबैक लिया तथा आगामी मोहर्रम त्यौहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का आवाहन किया तथा बताया गया कि विगत वर्ष की भांति सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाया जाए व कोई नई परम्परा न डाली जाए । मीटिंग में उपस्थित लोगों को त्यौहारों के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी किये गये निर्देशों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु बताया गया । इस दौरान उपस्थित लोगों को बताया गया कि मोहर्रम त्यौहार के दौरान कोई भी ताजिया बिना अनुमति के ना निकाला जाए तथा निकलने वाले ताजिया एवं उनके रूट आदि की सूचना प्रशासन एवं पुलिस को अवश्य दें, जिससे समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जा सकें और शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार सम्पन्न कराया जा सकें । साथ ही बताया गया कि परंपरागत तरीके से ही ताजिया निकाले जाए, पूर्व की भांति ताजिया जिन मार्गों से निकाले जाते है वही से निकाले जाए उनके मार्ग में किसी भी प्रकार का फेर बदल ना किया जाए । त्यौहार के दौरान निकलने वाले ताजियों की ऊंचाई, चौडाई आदि में कोई फेर-बदल ना किया जाए । इस दौरान उपस्थित ताजियादारों को त्यौहार के दौरान निकलने वाले प्रत्येक ताजिया के साथ वॉलिंटियर्स सदस्य लगाने एवं उनके नाम व मोबाइल नंबर की सूची थाने पर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में ताजियादारों, गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों को बताया गया कि त्यौहार के दौरान विधुत अथवा साफ-सफाई संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित विभाग को सूचित करें ।
साथ ही लोगों को बताया गया कि सोशल मीडिया पर अवांछनीय और उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें, किसी भी धर्म सम्प्रदाय के सम्बन्ध में कोई अवांछित पोस्ट न करें और इनके बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य न करे, जिससे जनपद में अमन चैन एवं सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो । पुलिस द्वारा अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर लगातार सोशल मीडिया टीम द्वारा निगरानी की जा रही है इसलिए सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करे । मीटिंग में उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण एवं आपसी भाई-चारे के साथ त्यौहार को मनाने हेतु अपील की गई ।

इनपुट : विनय चतुर्वेदी