Visitors have accessed this post 164 times.

सिकंदराराऊ : नगर के सी०पी०एस० गर्ल्स डिग्री कॉलेज में कन्या प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तहसील सिकन्दराराऊ की इस वर्ष हाईस्कूल तथा इण्टर में उत्तीर्ण हुई छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यशपाल सिंह चौहान पूर्व विधायक सिकन्दरा राऊ तथा विशिष्ट अतिथि अलीगढ़ के वरिष्ठ हृदय एवं डायबिटीज़ रोग विशेषज्ञ डॉ० अतहर कमाल रहे।कार्यक्रम में क्षेत्र की 265 उत्तीर्ण छात्राओं को दीवाल घड़ी तथा प्रशस्ति-पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि यशपाल सिंह चौहान ने कहा कि सी०पी०एस० गर्ल्स कॉलेज द्वारा क्षेत्र की होनहार बेटियों को सम्मानित करने की जो परम्परा शुरू की गयी है,वह बहुत ही सराहनीय है। इस सम्मान समारोह से कन्याओं में उत्साहवर्धन होता है तथा शिक्षा के प्रति मनोबल बढ़ता है।
विशिष्ट अतिथि डॉ० अतहर कमाल ने कहा कि समाज में बेटियों का शिक्षित होना अति आवश्यक है, शिक्षित बेटियाँ एक बेहतर भविष्य का निर्माण करती हैं।बेटियों को सम्मानित करना बहुत ही पुण्य का काम है।
उन्होंने छात्राओं को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु सुझाव भी दिये।
उन्होंने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों को अच्छी जीवन शैली अपनाकर स्वस्थ बने रहने हेतु सुझाव देकर जागरूक किया।
कार्यक्रम आयोजक तथा सीपीएस गर्ल्स कॉलेज के प्रबन्धक कृष्ण कुमार राघव ने कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों तथा अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि हमारे कॉलेज द्वारा कन्या प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरुआत सन 2015 में की गई थी। पिछले 10 वर्षों से हम प्रतिवर्ष क्षेत्र की हाईस्कूल तथा इण्टर में पास हुई सैकड़ों छात्राओं का सम्मान करते चले आ रहे हैं। इस सम्मान से छात्राओं में उच्च शिक्षा के प्रति उत्साहवर्धन होता है। इस वर्ष 265 छात्राओं को दीवाल घड़ी तथा प्रशस्ति-पत्र दे कर सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम में भद्रपाल सिंह चौहान, गौरीशंकर गुप्ता एडवोकेट, युवराज सिंह चौहान एडवोकेट, मीरा माहेश्वरी, विमला सिंह, शालिनी गर्ग, श्रेया गोस्वामी, राकेश राणा, देवदत्त वर्मा, के के यादव, आरती त्रिवेदी, कमलेश शर्मा, हरपाल यादव, नरेश चतुर्वेदी, खेवेंद्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह चौहान, शैलू यादव, करनवीर यादव, गौरव जय स्वीट्स, शिवम माहेश्वरी, उमैर बेग आदि क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-